
चंदौली। जिले के ताराजीवनपुर क्षेत्र के सहरोई गांव में रविवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ श्री हनुमान जयंती का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धार्मिक वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
शोभायात्रा का शुभारंभ सहरोई स्थित श्री हनुमान मंदिर से हुआ। आकर्षक रूप से सजे कलशों के साथ महिलाएं एवं श्रद्धालु “जय श्री राम” और “हनुमान जी महाराज की जय” के उद्घोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे। शोभायात्रा सहरोई से दानके पूरा, टड़िया, सैदपुरवा होते हुए मां गंगा के पवित्र तट कैली घाट तक पहुंची। वहां श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से जल भरकर पूजन-अर्चन किया। इसके बाद यात्रा पुनः हनुमान मंदिर स्थान पर पहुंचकर संपन्न हुई।
यात्रा के दौरान बैंड-बाजों की मधुर ध्वनियां और धार्मिक गीतों की गूंज से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में सराबोर रहा। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया और प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम के आयोजक राहुल मिश्रा ने बताया कि श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सप्तदिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है, जो 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम 6 बजे से “हरि इच्छा” तक चलेगी। कथा के समापन दिवस पर 19 अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के सभी भक्तों को आमंत्रित किया गया है।
इस आयोजन में नवयुवक मंगल दल ग्राम सभा सहरोई का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान नामवर मिश्रा, रामनिवास मिश्रा, उमेश मिश्रा, ओमप्रकाश, हर्गेन (भूतपूर्व प्रधान), सिंटू प्रधान, अमित, महानंद, कृष्णलाल, रोहित, शिशु, रमेश, दिनेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।