
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर के मोहम्मदपुर में शुक्रवार की दोपहर ट्रैक्टर से कुचलकर दो वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने जमकर हंगामा किया। वहीं ट्रैक्टर भी फूंकने की कोशिश की। समय रहते पुलिस पहुंच गई और समझाकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।
मोहम्मदपुर निवासी अनिल चौधरी का दो वर्षीय पुत्र शुभम शुक्रवार की दोपहर घर के बाहर खेल रहा था। उसी समय पड़ोसी के यहां भवन निर्माण के लिए ट्रैक्टर-ट्राली पर लदकर बिल्डिंग मैटेरियल का सामान आया। चालक ने ट्रैक्टर को स्टार्ट हालत में ही सड़क पर खड़ा कर दिया और ट्राली से सामान उतरवाने में जुट गया। उसी दौरान ढलान पर खड़ा ट्रैक्टर अचानक चल पड़ा और सामने खेल रहा दो वर्षीय बालक शुभम उसके पहिए के नीचे आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर ढलान के बाद आगे खेत में जाकर रुक गया।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बालक की मौत की खबर मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। लोग हंगामा करने लगे। वहीं ट्रैक्टर को भी आग के हवाले करने की कोशिश की गई। सूचना के बाद मुगलसराय कोतवाल गगनराज सिंह, इंस्पेक्टर चंद्रकेश शर्मा, इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्रा, दुल्हीपुर चौकी प्रभारी धर्मदेव सिंह व कई एसआई मय फोर्स पहुंचे। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया। वहीं लोगों को समझाकर किसी तरह शांत कराया।