चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: पड़ाव पुनीत ऑटो मोबाइल्स के डायरेक्टर सहित छह पर SC/ST सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा

Chandauli News: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव स्थित पुनीत ऑटो मोबाइल्स के डायरेक्टर विमल मिश्रा, मैनेजर दीपक, उनके भतीजे राहुल मिश्रा और दो गनर समेत चार लोगों पर गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की है।

सेमरा निवासी सुमित कुमार सोनकर ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि वह वाहन मोटर संबंधी कार्य करता है और 23 मई को पुनीत टाटा ऑटो मोबाइल्स के कार्यालय में अपने 4.50 लाख रुपये की बकाया राशि मांगने गया था। सुमित के अनुसार, कार्यालय पहुंचते ही विमल मिश्रा ने उसे धक्का दिया और उनके साथ मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान उसकी सोने की चेन भी छीनी गई और जान से मारने की धमकी दी गई।सुमित ने बताया कि उसने घटना की शिकायत पहले जलीलपुर पुलिस चौकी और बाद में मुगलसराय कोतवाली में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसके आदेश पर 7 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया गया।मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच क्षेत्राधिकारी (सीओ) द्वारा की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button