ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जज की स्टीकर लगी कार ने बुजुर्ग को रौंदा, मौत, नाराज ग्रामीणों ने कार में की तोड़फोड़

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के गुरेरा गांव में सैदपुर-चंदौली फोरलेन मार्ग पर जज की स्टीकर लगी कार ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को रौंद दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कार रुकवाकर चालक को पकड़ लिया। वहीं कार में तोड़फोड़ की। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया।

 

गुरेगा निवासी सुमरत राम (60 वर्ष) गांव के चौराहे पर सड़क पार कर रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार चालक घटना के बाद रुकने की बजाय बुजुर्ग को घसीटते हुए लगभग 50 मीटर तक ले गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने घेरकर कार रुकवा कर चालक को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने कार में तोड़फोड़ भी की।

 

चालक की पहचान छोटू प्रजापति के रूप में हुई है, जो बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चला रहा था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी बसंती देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं लोगों को समझाने में जुटी रही। कार झारखंड से रजिस्टर्ड है। उसका नंबर JH 11 C 9990 बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक तेज रफ्तार में कार लेकर जमानियां से मझलेपुर की ओर जा रहा था। कार पर जज का स्टीकर लगा था। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!