ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 98 जोड़े

चंदौली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गुरुवार को जनपद के विभिन्न विकास खंड में 98 जोड़ों की शादी सम्पन्न कराई गई। वैदिक रीति-रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया गया। नवविवाहित जोड़ों को उपहार प्रदान किए गए। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उन्हें आशीर्वाद देकर सुखमय विवाहित जीवन की कामना की।

नियामताबाद ब्लॉक के 33, चहनियां के सात, धानापुर के चार, सकलडीहा के चार, पीडीडीयू नगर के पांच, सदर नगर पंचायत के छह व सैयदराजा नगर पंचायत के एक जोड़ों की शादी वैदिक रिति रिवाज से पीडीडीयू नगर स्थित एक लान में सम्पन्न कराई गई। वहीं विकास खंड नौगढ़ के 33 जोड़ों व चकिया के पांच जोड़ों की शादी वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल व विधायक कैलाश खरवार ने नवविवाहित जोड़ों के उज्ज्वल व सुखमय जीवन की कामना की।

विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवार के लिए वरदान साबित हो रहा है। योजना से गरीब परिवार बिटिया की शादी के चिंता से मुक्त हो गया है। निर्देश दिया कि गरीब परिवार को चिहिन्त कर योजना का पूरा लाभ दिलाया जाए। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव सिंह सहित बड़ी संख्या में संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!