
चंदौली। चकिया पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर आधा दर्जन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास नकदी और असलहा बरामद किया गया। पुलिस उनसे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
थाना चकिया पर आवेदक जितेन्द्र कुमार निवासी ग्राम नेवाजगंज थाना चकिया द्वारा सूचना दी गयी कि वह बैरी बाजार में अपने दुकान संजय ज्वेलर्स से प्रतिदिन की भांति दुकान बन्द करके अपनी मोटरसाइकिल से वापस अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते मे ग्राम फिरोजपुर गांव के प्राइमरी स्कूल के आस-पास में दो मोटरसाइकिल से 4 व्यक्ति पहले से ही खड़े थे। उनका रास्ता रोक लिए। फिर उनके गर्दन व सिर पर राड और कड़े से वार कर दिए और आंख में मिर्चा डाल दिए तथा उनका पिट्टू बैग लेकर भाग गए। इसमे सटर की चाभी व आलमारी की चाभी थी और बैग में 10 ग्राम सोने का झुमका था। पुलिस सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई थी।
पुलिस को सूचना मिली कि शातिर लुटेरे इलाके में मौजूद हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर पुलिस टीम ने घेरेबंदी कर सभी को धर-दबोचा। पकड़े गए आरोपितों में चरिया के पचफेड़िया निवासी राहुल यादव पुत्र जमुना यादव, शहाबगंज के हडौरा निवासी धीरज पाण्डेय उर्फ अखिलेश्वर पाण्डेय, वाराणसी के शिवपुर के चादमारी निवासी अंकित राय, सारनाथ थाना के परशुराम के अभय राय पुत्र विजय कुमार राय और विवेक कश्यप के साथ ही सिगरा थाना के जयप्रकाश नगर निवासी अभिषेक कुमार शामिल हैं। उनकी तलाशी लेने पर तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद किया गया। अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। उनके खिलाफ आदा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह, एसआई अमित कुमार मिश्रा, आशीष मिश्रा, सुरेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल रामतीर्थ, अनुज यादव, अमित कुमार, कांस्टेबल प्रदीप सिंह, राकेश यादव आदि शामिल रहे।

