ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज :  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 42 जोड़े, मिला उपहार और आर्थिक सहायता

चंदौली। चहनियां विकास खंड चहनिया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित भव्य समारोह में 42 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह समारोह में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के हाथ पीले किए गए, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं ब्लॉक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभाशीष देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की यह योजना गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसने बेटियों को बोझ समझने वाली सोच को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि समाज के हर वर्ग की बेटियों की शादी सम्मानपूर्वक हो सके।

 

समारोह में प्रत्येक वर–वधु को उपहार स्वरूप वर्तन सेट, कपड़े, चांदी की पायल-बिछिया, पगड़ी, चुनरी, श्रृंगार बॉक्स, बैग और अन्य गृहस्थी सामग्री दी गई। इसके साथ ही 60,000 रुपये की धनराशि सीधे वधु के बैंक खाते में भेजी गई। कुल मिलाकर एक लाख रुपये की सरकारी सहायता इस योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराई जाती है, जिसमें 25,000 रुपये की विवाह सामग्री भी शामिल है।

 

खंड विकास अधिकारी राजेश नायक ने कहा कि योजना का उद्देश्य कमजोर परिवारों तक सीधे लाभ पहुंचाकर उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक इस योजना का लाभ लेने तथा अफवाहों से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि बेटियां परिवार पर बोझ नहीं, बल्कि संपत्ति होती हैं और सरकार उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने सभी जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सामाजिक समरसता और आर्थिक सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण है। कार्यक्रम में सर्वेश कुशवाहा, संगठा राय, चन्दन जायसवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!