
चंदौली। जिले के 36 निरीक्षक, उपनिरीक्षक और मुख्य आरक्षियों को गणतंत्र दिवस पर पदक प्रदान किया जाएगा। कंदवा, धीना, धानापुर, बलुआ, सकलडीहा, शहाबगंज, नौगढ़, चंदौली, सैयदराजा, सकलडीहा थानों में तैनात पुलिसकर्मी सम्मानित किए जाएंगे। इसके बाबत एडीजी जोन और पुलिस उपमहानिरीक्षक स्तर से पत्र जारी किया गया है।
देखिये सूची …



