ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मैक्सवेल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में 300 युवाओं को मिलेगा निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण, विधायक सुशील सिंह ने किया शुभारंभ

चंदौली। जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मैक्सवेल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में रविवार को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के पहले सत्र में 300 छात्र-छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

कार्यक्रम का उद्घाटन सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि हर नौजवान किसी न किसी हुनर में निपुण बने, ताकि वह देश और विदेश में रोजगार प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार युवाओं को स्किल्ड बनाकर आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है। सबको हुनर, सबको काम — यही हमारा उद्देश्य है।”

 

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आईटी, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रीशियन और हेल्थ सेक्टर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। 10वीं पास विद्यार्थी इन कोर्सों में निःशुल्क प्रवेश लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। प्रशिक्षण अवधि के दौरान विद्यार्थियों के लिए यूनिफॉर्म, कॉपी-किताबें, रहने और भोजन की पूरी व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी।

 

कार्यक्रम के पहले चरण में 300 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा और प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें रोजगार से जोड़ने की व्यवस्था भी की जाएगी। यह पहल जिले के हजारों युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर साबित होगी। अंत में मैक्सवेल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डायरेक्टर डॉ. के.एन. पांडे ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल युवाओं को न सिर्फ कौशल सिखाएगी, बल्कि उन्हें रोजगार से जोड़कर उनके भविष्य को सशक्त बनाएगी।

 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में अजय सिंह (प्रमुख धानापुर), महेंद्र सिंह (प्रमुख बरहनी), अवधेश सिंह (ब्लॉक प्रमुख सकलडीहा), शशिकांत (विभागीय अधिकारी), डीपीएम अमित श्रीवास्तव, जिला स्किल मैनेजर गुलाबचंद जी, डॉ. महेंद्र पांडे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Back to top button