ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : विकास की मुख्य धारा से जुड़ेंगे 300 वनवासी परिवार, मिलेगी पहचान, रंग लाई आम आदमी पार्टी की लड़ाई

चंदौली। ग्रामसभा रसिया (मड़ई पर), तहसील चकिया में निवासरत वनवासी (मुसहर) समाज के लगभग 300 परिवारों को अब जल्द ही मूलभूत पहचान दस्तावेज और सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने की उम्मीद जगी है। मुख्यमंत्री कार्यालय में दर्ज संदर्भ संख्या 19196250239947 तथा राज्यसभा सांसद (आम आदमी पार्टी) संजय सिंह के पत्र के संज्ञान में आने के बाद शासन स्तर से संबंधित विभागों को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। मुसहर जाति के 300 परिवारों के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड अथवा कोई पहचान पत्र नहीं था। ऐसे में सभी तरह की सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित थे।

 

इस प्रकरण को आप जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने प्रमुखता से उठाया था। उन्होंने सांसद संजय सिंह को पत्र लिखकर बताया था कि रसिया (मड़ई पर) गांव में रहने वाले मुसहर समाज के सैकड़ों परिवार अब तक राशन कार्ड, आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेजों से वंचित हैं। इन दस्तावेजों के अभाव में वे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।

 

शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत राशन कार्ड जारी करने के लिए पूर्व में जारी अधिसूचनाओं के अनुसार इन्क्लूजन और एक्सक्लूजन क्राइटेरिया का पालन करते हुए पात्र परिवारों का सत्यापन किया जाना अनिवार्य है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह सत्यापन संबंधित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा आय और निवास से जुड़े अभिलेखों के आधार पर किया जाएगा। सत्यापन के उपरांत आवश्यक दस्तावेज तहसील चकिया के आपूर्ति कार्यालय में उपलब्ध कराए जाएंगे।

 

शासन की ओर से यह भी निर्देश दिया गया है कि सत्यापन और आगे की कार्रवाई की सूचना संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ उच्च स्तर तक उपलब्ध कराई जाए। यह मामला न केवल आईजीआरएस से जुड़ा है, बल्कि माननीय राज्यसभा सांसद के पत्र से संबंधित होने के कारण इसे शीर्ष प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिए गए हैं।

 

इस पहल पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि पिछले 35 वर्षों में किसी भी सांसद या विधायक ने मुसहर समाज की इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा, “जो कार्य दशकों में नहीं हो सका, उसे आम आदमी पार्टी ने मात्र दो महीनों में शासन के संज्ञान में लाकर आगे बढ़ाया। यदि ईमानदारी से जनता की सेवा करने की इच्छा हो, तो असंभव कार्य भी संभव हो सकता है।”

अशोक सिंह ने इस पूरे प्रयास के लिए सांसद संजय सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब सांसद जी ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया है, तो अब यह कार्य पूरा होकर रहेगा। रसिया (मड़ई पर) की मुसहर बस्ती के लोगों की ओर से उन्होंने सांसद संजय सिंह को हृदय से धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं। इस कार्रवाई से मुसहर समाज के परिवारों को न केवल पहचान मिलेगी, बल्कि वे सम्मानपूर्वक सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!