ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज :  त्योहारों से पहले बलुआ घाट की सफाई, मिट्टी और सिल्ट हटाने में जुटे 150 कर्मचारी, डाला छठ पर उमड़ेंगे श्रद्धालु, देव दीपावली पर दीयों की रोशनी से जगमग होगा गंगा का किनारा

चंदौली। त्योहारों को देखते हुए बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा घाट पर साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। एडीओ पंचायत राजेश सिंह के नेतृत्व और निगरानी में दर्जनों सफाई कर्मियों की टीम घाट की सीढ़ियों और आसपास जमी मिट्टी को हटाने में जुटी है। तीन दिवसीय सूर्य उपासना महापर्व डाला छठ, एकादशी, कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली जैसे पर्वों पर इस घाट पर हजारों श्रद्धालु स्नान और पूजा के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सफाई कार्य को प्राथमिकता दी है।

ग्राम विकास अधिकारी अतुल यादव के निर्देशन में करीब 150 सफाई कर्मियों की टीम घाट की सीढ़ियों और किनारों पर जमी मिट्टी को हटा रही है। हाल ही में आई बाढ़ के कारण घाट के अधिकांश हिस्से पर मोटी परत में मिट्टी जम गई थी, जिसे साफ करने में टीम दिन-रात जुटी हुई है। एडीओ पंचायत राजेश सिंह ने बताया कि गंगा का जलस्तर अभी पूरी तरह नहीं घटा है, जिससे मिट्टी की मात्रा अधिक है। इसके बावजूद सफाई अभियान लगातार जारी है और जल्द ही घाट को पूरी तरह स्वच्छ और सुगम बना दिया जाएगा।

त्योहारों के दौरान चहनियां, खंडवारी, रमौली, गुरेरा, मथेला, सराय, सोनहुला, पपौरा और विशुनपुरा समेत दर्जनों गांवों के श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना करने आते हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बार सभी पर्व स्वच्छ और व्यवस्थित माहौल में संपन्न हों।

गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बताया कि गंगा का जलस्तर अभी पूरी तरह से नहीं घटा है, फिर भी जहां तक संभव है, सीढ़ियों और आसपास के क्षेत्रों से मिट्टी हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में पूजा-अर्चना कर सकें।

Back to top button