
चंदौली। अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने के लिए चलाई जा रही कार्रवाई के क्रम में अलीनगर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। रविवार की देर रात थाना अलीनगर क्षेत्र में की गई चेकिंग के दौरान टीम ने विभिन्न ब्रांड की 65.88 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 11 तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया। तस्कर यूपी से शराब ले जाकर बिहार में सप्लाई करते थे।
एसपी चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन और एएसपी सदर (IPS) अनंत चंद्रशेखर व सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक अलीनगर अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम व RPF के जवानों ने लोको कॉलोनी स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान तस्करों के पास से भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान सोनू कुमार (वैशाली), सुधीर कुमार (नवादा), कुंदन कुमार (पटना), रोशन कुमार (वैशाली), निरंजन कुमार (गया), अभिषेक कुमार (लखीसराय), उमेश राय (वैशाली), रजनीश कुमार (नालंदा), नीरज कुमार (पटना) और सतेन्द्र कुमार (शेखपुरा, वर्तमान में दिल्ली निवासी) के रूप में हुई है। सभी आरोपी बिहार के अलग-अलग जिलों के निवासी हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे लोग शराब को स्थानीय दुकानों से खरीदकर बिहार ले जाते थे और वहां ऊंचे दामों पर बेचते थे। इस तस्करी से होने वाले मुनाफे से वे अपने निजी शौक पूरे करते थे। पुलिस ने इनके खिलाफ अलीनगर थाने में मुकदमा संख्या 363/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।