
चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड (विकास कार्य) और 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की समीक्षा में गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने एक्सईएन विद्युत को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा तय समयसीमा के भीतर ट्रांसफार्मर बदलवाना सुनिश्चित किया जाए तथा शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति में कोई लापरवाही न हो। ट्रिपिंग की बढ़ती शिकायतों पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन, हर घर नल, पीएम सूर्य घर योजना, ग्रामीण आवास योजना, भवन निर्माण, फैमिली आईडी, ऑपरेशन कायाकल्प, स्वच्छ भारत मिशन, सड़कों की मरम्मत और निर्माण जैसे कार्यों की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि जल जीवन मिशन में कनेक्शन कार्य में तेजी लाई जाए तथा फैमिली आईडी कार्ड बनाने के लिए अर्थ एवं संख्याधिकारी को विशेष समन्वय के निर्देश दिए।
निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बबुरी एवं बसनी, और एक्सीलेंस सेंटर में देरी पर नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। सिंचाई व्यवस्था पर फोकस करते हुए अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा को निर्देशित किया कि माह के अंत तक पानी की निर्बाध आपूर्ति टेल तक सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिन परियोजनाओं के लिए बजट जारी हो चुका है, उनके कार्य समय से पूरे कराए जाएं, अन्यथा लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर बी/सी रैंकिंग वाले विभागों पर नाराजगी जताते हुए तत्काल सुधार की चेतावनी दी और कहा कि सभी विभाग समय से रिपोर्ट फीड करें।
अंत में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपनी योजनाओं की निरंतर समीक्षा कर धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई के राय, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, परियोजना अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, बिजली, पर्यटन, पंचायत, परिवहन समेत अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।