
चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के कुर्थिया के पास रविवार को अपराह्न तेज रफ्तार बाइक सवार आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई जबकि पीछे बैठे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। बबुरी थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह ने सभी को जिला अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया जबकि एक का इलाज चल रहा है। मृतकों में एक शहाबगंज और दूसरा मिर्जापुर निवासी है।
बबुरी क्षेत्र के कुर्थिया गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सवार आमने-सामने भिड़ गए। जबर्दस्त टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए। आस-पास के लोगों ने तत्काल बबुरी पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की शिनाख्त इंद्रदेव 25 वर्ष पुत्र कपिलदेव मौर्य निवासी सहजनी थाना जमालपुर, मिर्जापुर और दूसरा कालेंद्र पुत्र चंद्रिका निवासी भुसीकृत पुरवा थाना शहाबगंज के रूप में की गई। जबकि कालेंद्र की बाइक पर पीछे बैठे सोहन बिंद पुत्र जगर्नाथ निवासी धरदे थाना बबुरी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी है।