चंदौलीराजनीति

Chandauli News : विकास की हकीकत परखने कल चंदौली आ रहे डिप्टी सीएम, तैयारियों में जुटा प्रशासन

चंदौली। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मंगलवार को जिले में आएंगे। कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। डिप्टी सीएम के आगमन की सूचना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। फाइलें अपटेड करने के साथ ही आंकड़े दुरूस्त किए जा रहे। ताकि डिप्टी सीएम के सामने सबकुछ ओके दिखे।

 

नीति आयोग की ओर से आकांक्षात्मक घोषित चंदौली जिले में विकास पर पूरा जोर है। ऐसे में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या विकास की हकीकत परखने के लिए आ रहे हैं। दोपहर में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। इस दौरान विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करेंगे। साथ ही जिले में चल रही बड़ी परियोजनाओं के बाबत भी जानकारी लेंगे। वहीं अधिकारियों को सरकार की मंशा से अवगत कराएंगे। डिप्टी सीएम सरकारी दफ्तरों व परियोजनाओं का निरीक्षण भी कर सकते हैं। ऐसे में प्रशासनिक अमला तैयारी में जुट गया है।

 

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!