ख़बरेंचंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

Chandauli News: वाराणसी में मणिकर्णिका घाट ध्वस्तीकरण के विरोध में कांग्रेसजनों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन, निशाने पर भाजपा सरकार

चंदौली।  ज़िला कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को वाराणसी के मणिकर्णिका घाट के ध्वस्तीकरण व माता अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति को तोड़े जाने के विरोध में राज्यपाल के नाम संबोधित पत्रक अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि भाजपा को धर्म से कोई मतलब नहीं है,वह केवल धर्म के नाम पर राजनीति का धंधा कर रही है,धर्म का उपयोग भाजपा के लिए केवल सत्ता प्राप्त करने का साधन है।

माता अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति तोड़ना व प्रयागराज में शंकराचार्य के साथ दुर्व्यवहार इसका प्रमाण है।
ज़िलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा 10 जनवरी को अचानक वाराणसी में मणिकर्णिका घाट को ध्वस्त कर माता अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति को तोड़ना व प्रयागराज में शकराचार्य को स्नान से रोकना व उनके साथ दुर्व्यवहार करना, उनके शिष्यों का जटा खींचकर घसीटना बेहद शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण है।भाजपा सरकार लोगों की धार्मिक भावनाओं से खेल रही है और चुनाव में धर्म का फर्जी ठेकेदार बनकर वोट बैंक की राजनीति करती है। आरोप लगाया कि भाजपा गांव- ग़रीब, किसान- मज़दूर का हक़ मारकर खरबपतियों को दे रही है। इस सरकार का आम आदमी से कोई लेना देना नहीं है। बृजेश गुप्ता, मधु राय, तरुण पाण्डेय, राजेंद्र गौतम, माधवेंद्र मूर्ति ओझा, दया राम पटेल तौफिक खान नेहाल अख्तर दिलीप यादव दीन दयाल विश्वकर्मा मकसूद अली सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!