चंदौलीहेल्थ

Chandauli News : मेटिस द मेडिसिटी हास्पिटल में लगा कैंप, महिलाओं की हुई जांच

चंदौली। पीडीडीयू नगर नेशनल हाईवे पर स्थित मेटिस द मेडिसिटी हॉस्पिटल की ओर से महिलाओं के लिए कैंप का आयोजन किया गया। इसमें अस्पताल के चिकित्सकों ने महिलाओं के स्तन व सर्वाइकल कैंसर की जांच की। उन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। साथ ही खान-पान व रहन-सहन पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई।

 

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डा. आरती सिंह, प्रख्यात कैंसर सर्जन डा. आरपी सिंह  ने शिविर में आई महिलाओं की जांच की। कैंप में 15 महिलाओं की जांच की गई। महिलाएं पीडीडीयू नगर व आसपास के इलाके से आई हुई थीं। आयोजकों ने बताया कि आगामी 16,17 व 18 जुलाई को तीन दिनों के लिए एक वृहद कैंप का आयोजन किया जाएगा।

 

Back to top button
error: Content is protected !!