चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार को सपा ने चकिया से बनाया उम्मीदवार, एक साल पहले थामा था सपा का दामन

चंदौली। समाजवादी पार्टी ने चकिया सुरक्षित सीट पर बसपा से आए पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार पर भरोसा जताया। पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। संगठन के केंद्रीय कार्यालय की ओर से जारी प्रत्याशियों की सूची में जितेंद्र कुमार का नाम शामिल होने से उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है।

जितेंद्र कुमार पहले बसपा से जुड़े थे। 2007 में चकिया से विधायक चुने गए। 2012 व 2017 के विधानसभा चुनाव में भी बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था। लेकिन 2012 में सपा की पूनम सोनकर व 2017 में भाजपा के शारदा प्रसाद से उन्हें पराजित होना पड़ा। संगठन से मोहभंग होने के बाद एक साल पहले उन्होंने सपा का दामन थाम लिया था। पार्टी ने अनुसूचित वर्ग में अच्छी पकड़ होने व तेज-तर्रार छवि की वजह से पार्टी के पुराने धुरंधरों की बजाय बसपा से आए जितेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बसपा ने विकास आजाद को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा की ओर से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि जितेंद्र के मैदान में आने से पर्यटन की दृष्टि से समृद्ध पर्वतीय इलाके में मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है।

जितेंद्र कुमार को टिकट मिलने पर समर्थकों में खुशी
पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार को टिकट मिलने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। चकिया स्थित गांधी पार्क तिराहे पर समर्थकों और सपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। इस दौरान राजेश पटेल, अजय कुमार मद्धेशिया, मुकेश सेठ, विजय सोनकर, अफरोज आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!