ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : भटरौल गांव में विकास कार्यों पर भ्रष्टाचार का आरोप, ग्रामीणों ने डीएम से की जांच की मांग

रिपोर्ट: बाबू चौहान 

चंदौली। शहाबगंज क्षेत्र के भटरौल गांव में ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने बिना कार्य कराए ही फर्जी अभिलेखों के माध्यम से लाखों रुपये का भुगतान करा लिया है। मामले को लेकर गांव में रोष व्याप्त है।

 

ग्रामीणों सुबास, मुरारी, कलावती, बेबी, सविता, चन्दा और संतोष ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर करीब साढ़े तीन लाख रुपये की धनराशि निकाल ली गई, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि गांव में एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई। आरोप है कि कागजों में कार्य पूर्ण दिखाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।

 

इसके अलावा ग्रामीणों ने सीसी रोड निर्माण कार्य में भी गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सड़क निर्माण में मानकों की खुलेआम अनदेखी की गई है। गुणवत्तापूर्ण ईंट और बालू के बजाय घटिया सामग्री और भस्सी का प्रयोग किया गया, जिससे सड़क की मजबूती पर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इसकी जांच नहीं हुई तो सड़क जल्द ही क्षतिग्रस्त हो सकती है।

 

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने, दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा सरकारी धन की रिकवरी सुनिश्चित कराने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र संज्ञान नहीं लिया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों का कहना है कि पारदर्शिता और जवाबदेही के बिना गांव का विकास संभव नहीं है।

Back to top button
error: Content is protected !!