ख़बरेंचंदौली

Chandauli News: भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

चंदौली। बलुआ पुलिस ने भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।

गिरफ्तार युवक की पहचान दिव्यांश उर्फ संगम (20 वर्ष) पुत्र वीरेन्द्र कुमार, निवासी ग्राम कल्याणपुर, थाना बलुआ, जनपद चंदौली के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0–289/25, धारा 299 बीएनएस और 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।

गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार और उपनिरीक्षक रामप्रकाश यादव शामिल रहे।

Back to top button