
चंदौली। सेंट जोसेफ स्कूल परिसर में शुक्रवार और शनिवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता “कुरुक्षेत्र-2025” का भव्य आयोजन किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं के उत्साह, उमंग और उत्कृष्ट खेल कौशल ने पूरे कार्यक्रम को यादगार बना दिया। खेलकूद प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर उच्च कक्षाओं तक के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अद्भुत प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया।
दो दिनों तक चले इस महोत्सव में अलग-अलग प्रकार की एथलेटिक स्पर्धाएं, ट्रैक रेस, रस्साकशी, रिल बैलेंस रेस, टीम गेम्स और कई रोमांचक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा और खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैदान में मौजूद दर्शक, अभिभावक और शिक्षक छात्रों की ऊर्जा और प्रदर्शन से लगातार उत्साहित होते रहे।
कार्यक्रम का संचालन और आयोजन स्कूल प्रबंधन के कुशल नेतृत्व में किया गया। प्रबंध निदेशक अनिल जोसेफ, प्रधानाचार्य नेल्सन चेरियन और उप-प्रधानाचार्य शशिकांत मिश्रा ने प्रतियोगिता की योजना, संरचना और सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक फिटनेस, अनुशासन और टीम भावना को बढ़ावा देना रहा।
खेलकूद गतिविधियों के संचालन की जिम्मेदारी खेल प्रभारी दिलीप चंद्रन और अजय प्रताप तेजा ने बड़ी दक्षता के साथ निभाई। उन्होंने पूरे आयोजन को सुचारू और व्यवस्थित बनाने के लिए लगातार मैदान में मौजूद रहकर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। आयोजन समिति में शामिल चंद्रप्रकाश, चंद्रभूषण राय, सोमेश दत्त दुबे और प्रियेश ने प्रतियोगिता की समय-सारणी, प्रतिभागियों की तैयारी, अनुशासन और व्यवस्था सुनिश्चित करने में अहम योगदान दिया।
“कुरुक्षेत्र-2025” सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं बल्कि टीम वर्क, नेतृत्व, आत्मविश्वास और खेल भावना का एक सशक्त प्रदर्शन रहा। बच्चों ने जीत से ज्यादा भागीदारी और प्रयास को महत्व देकर खेलों की असली भावना को उजागर किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रबंधन ने विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए तथा सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए सराहा।
विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और आगे भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि छात्र शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बन सकें।

