fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: पूर्व प्रधान के पति को बीएलओ बनाए जाने पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति, निष्पक्षता पर उठे सवाल

चंदौली। विकासखंड नौगढ़ के ग्राम पंचायत लौवारी कला में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के पद पर पूर्व ग्राम प्रधान बिंदी देवी के पति संतोष कुमार की नियुक्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गांव के निवासी प्रदीप कुमार ने उप जिलाधिकारी नौगढ़ को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपते हुए गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है।

शिकायत में आरोप है कि संतोष कुमार, जो वर्तमान में लौवारी कला में बीएलओ के पद पर कार्यरत हैं, अपने पद का दुरुपयोग करते हुए हर चुनाव से पहले मतदाता सूची में हेरफेर करते हैं। वे कथित रूप से फर्जी नाम जोड़कर अपने पक्ष के लोगों को लाभ पहुंचाते हैं और विपक्षी मतदाताओं के नाम काट देते हैं।

शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार ने कहा है कि इससे गांव में लगातार राजनीतिक तनाव और विवाद की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कई बार शिकायतों के बावजूद संतोष कुमार को पद से नहीं हटाया गया, जिससे लोगों में आक्रोश है।

प्रदीप कुमार ने जिला प्रशासन से मांग की है कि संतोष कुमार को तत्काल बीएलओ पद से हटाया जाए और किसी अन्य निष्पक्ष सहायक अध्यापक को यह जिम्मेदारी सौंपी जाए, ताकि गांव में शांति और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया जा सके।

Back to top button