fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : पुलिस ने गड्ढे में बहा दी लाखों की शराब, तस्करों से हुई थी बरामद

चंदौली। शहाबगंज थाना पुलिस ने गुरुवार 2 लाख 10 हजार की शराब गड्ढे में बहा दी। यह शराब तस्करों से बरामद की गई थी। एसपी के निर्देश पर सीओ के नेतृत्व में शराब का विनिष्टीकरण किया गया।

 

पुलिस ने तस्करों की गिरफ्तारी के क्रम में पिछले काफी दिनों से शराब बरामद की थी। पुलिस अधीक्षक की ओर से समस्त थानों में माल निस्तारण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में न्यायालय से प्राप्त आदेश के अनुपालन मे सहायक अभियोजन अधिकारी चकिया एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 चन्दौली तथा वरिष्ठ लिपिक न्या0 अ0सि0जज (जू0डि0/जे0एम0 चकिया की उपस्थिति मे थानाध्यक्ष शहाबगंज मिर्जा रिजवान बेग के नेतृत्व मे थाना शहाबगंज पर विभिन्न वर्षों में बरामद कच्ची/देशी/अंग्रेजी नाजायज शराब कुल 439 लीटर शराब को नष्ट कराया गया। जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदवाकर उसमें ढंकवा दिया गया। पुलिस ने 245 लीटर देशी शराब, 158 लीटर कच्ची शराब, अंग्रेजी शराब 36 लीटर नष्ट कराई गई।

Back to top button