क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: पिकअप की चपेट में आने से युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

संवाददाता: कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली। चकिया कोतवाली अंतर्गत शिकारगंज चौकी क्षेत्र के नेवाज गंज गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आने से गुरुवार की देर रात 11 बजे एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय स्थित मर्चरी में रखवा दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

नेवाजगंज गांव निवासी अदालत वनवासी 30 वर्ष मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन यापन करता था। गुरुवार की देर रात वह गांव में गया हुआ था। जहां सड़क के किनारे से होकर वापस लौट रहा था। तभी अचानक पिकअप वाहन की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उसका साथी पिंटू बनवासी 27 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। वहीं आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। शिकारगंज चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय के मर्चरी हाउस में रखवा दिया और सुबह पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का जीवन यापन करता था। वह अपने पीछे अपनी पत्नी गीता देवी, पुत्री पूजा कुमारी 7 वर्ष, पुत्र मनोज 4 वर्ष,अतवारी 2 वर्ष, अंजली 1 वर्ष को छोड़ गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!