fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: धीना-अमड़ा क्षेत्र की नहरों का डीएम ने किया निरीक्षण, टेल तक पानी न पहुंचने पर जताई नाराज़गी, एसडीओ, जेई का रोका वेतन

चंदौली। जनपद के धीना और अमड़ा क्षेत्र की मुख्य नहरों, रजवाहों तथा माइनरों का जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टेल तक पानी न पहुंचने, नहरों की दुर्दशा और सफाई में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराज़गी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सिंचाई से जुड़ी समस्याओं के तत्काल निस्तारण के सख्त निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा के साथ नरवन क्षेत्र के विभिन्न हेड का दौरा कर मौके पर किसानों से भी मुलाकात की और पानी की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों को हेड से लेकर टेल तक निर्बाध रूप से सिंचाई का पानी उपलब्ध हो, यह प्रशासन की प्राथमिकता है। लापरवाही पाए जाने पर अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने पर एसडीओ मनीष सिंह और जेई राकेश कुमार सिंह का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए, वहीं अधिशासी अभियंता हरेंद्र सिंह को समय-समय पर निरीक्षण न करने पर चेतावनी दी गई। डीएम ने उन्हें जल्द से जल्द सभी नहरों व रजवाहों का पुनः निरीक्षण कर टेल तक पानी पहुंचाने की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि जरूरत पड़ी तो पानी की क्षमता बढ़ाकर किसानों की सिंचाई संबंधी आवश्यकता को पूरा किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को किसानों से सतत संवाद में रहने और हर स्तर पर सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Back to top button