
तरुण भार्गव
चंदौली। केंद्र में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुधवार को चकिया नगर के एक निजी लान में चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने प्रेस वार्ता की। विधायक में सरकार की योजनाओं का बखान किया। कहा केंद्र व राज्य सरकार की डबल इंजन की सरकार आम नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य कल्याण सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं द्वारा लोक हित में सदैव कार्य कर रही है। इस दौरान कई सरकारी व आम जनमानस के हित में चलाई जा रही योजनाओं की चर्चा करते हुए किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना हर घर नल के द्वारा जल योजना, सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बांधसहित सिंचाई संसाधनों के दुरुस्तीकरण व मरम्मत, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड योजना सभी के लिए मुफ्त राशन सहित कई योजनाओं की चर्चा की तथा इसे आम जनमानस के हित में बताते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री काशीनाथ सिंह, नगर पंचायत चकिया अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव मौजूद रहे।