चंदौलीप्रशासनराज्य/जिला

Chandauli News: गंगा कटान और सिंचाई व्यवस्था का डीएम ने किया निरीक्षण, कार्यों में लापरवाही पर दी सख्त चेतावनी

 

चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने सोमवार को गुरैनी पंप कैनाल और कुंडा कला में गंगा कटान और सिंचाई प्रबंधन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नहरों की स्थिति, जलप्रवाह और सिल्ट जमाव का गहन अवलोकन किया। उन्होंने पाया कि कई स्थानों पर सिल्ट की अधिकता से जलप्रवाह बाधित हो रहा है। इस पर सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि मानसून पूर्व सिल्ट सफाई कार्य हर हाल में पूरा कर किसानों को पर्याप्त सिंचाई जल उपलब्ध कराया जाए।

कटान रोकने के कार्यों की धीमी प्रगति पर डीएम ने नाराज़गी जताई और निर्देश दिया कि गुरैनी पंप कैनाल के पास कार्य 15 जून तक हर हाल में पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कार्य तय समय पर पूर्ण नहीं हुआ तो संबंधित संस्था पर एफआईआर दर्ज कर उसे ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।

कुंडा कला में कार्य की धीमी रफ्तार और कांट्रेक्टर की गैरमौजूदगी पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि कांट्रेक्टर कल तक उपस्थित नहीं हुआ तो सुपरवाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। अधिशासी अभियंता मूसाखंड और संबंधित कांट्रेक्टर को कार्य प्रगति रिपोर्ट सहित अगली सुबह कैंप कार्यालय में तलब किया गया है।

निरीक्षण के अंत में डीएम ने मुगलसराय नगर की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया और अधिशासी अधिकारी को नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने हेतु सुनियोजित योजना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

Back to top button
error: Content is protected !!