चंदौलीप्रशासनराज्य/जिला

Chandauli News: कम राजस्व वसूली वाले विभागों पर फूटा चंदौली जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे का गुस्सा

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यक्रमों व कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने वाणिज्य कर (जीएसटी), आबकारी, स्टांप रजिस्ट्रेशन, परिवहन और मण्डी विभागों की समीक्षा की और कम राजस्व वसूली पर नाराजगी व्यक्त की।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को पूरा न करने वालों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

इस दौरान उन्होंने वाणिज्य कर अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रवर्तन की कार्यवाही में खानापूर्ति न करें और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने आबकारी विभाग को निर्देश दिए कि अवैध मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए और दुकानों पर छापेमारी की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व मुकदमों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए और जमीनी विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाए। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधित विवादों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष तरीके से गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी  सुरेन्द्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, एआरटीओ, आबकारी अधिकारी, खान अधिकारी, अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा, चकबंदी विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!