चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

Chandauli News: प्रधानमंत्री की “मन की बात” से मिलती है प्रेरणा: विधायक सुशील सिंह

चंदौली। विधायक सुशील सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” का 119वां एपिसोड रविवार को धानापुर क्षेत्र के बूथ संख्या 175, प्राथमिक विद्यालय गुरेहू में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुना। विधायक ने कार्यक्रम के महत्व पर बात करते हुए कहा कि “मन की बात” से न केवल नई प्रेरणा मिलती है, बल्कि इससे नई गाथाओं, कीर्तिमानों और व्यक्तित्वों का भी समावेश होता है। यह कार्यक्रम हमारे समाज में सामूहिकता की भावना को प्रोत्साहित करता है और एकजुट होकर काम करने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने प्रदेश में हाल ही में हुए उपचुनावों और दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर खुशी व्यक्त की। कार्यकर्ताओं को बधाई देने के लिए विधायक  ने उन्हें मिठाई भी वितरित की। इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें राजेश सिंह (प्रधान संघ अध्यक्ष), गोपाल बिन्द, रमेश त्रिवेदी (मंडल अध्यक्ष), विकास राजभर (प्रधान), अरविंद मिश्रा, अरुण जायसवाल, सुरेश मौर्या (प्रधान), और राम प्रवेश तिवारी (प्रधान) शामिल थे। सभी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा की नीतियों और विजयों की सराहना की।

Back to top button
error: Content is protected !!