चंदौलीनिकाय चुनाव

Chandauli News : निकाय चुनाव के प्रशिक्षण में गायब रहे मजिस्ट्रेट व निर्वाचन अधिकारी, मांगा स्पष्टीकरण, संतोषजनक जवाब न मिला तो कार्रवाई तय

चंदौली। निकाय चुनाव प्रशिक्षण को लेकर गंभीरता न बरतना कई अधिकारियों के लिए भारी पड़ी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने ट्रेनिंग में गैरहाजिर नौ मजिस्ट्रेट, निर्वाचन व सहायक निर्वाचन अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है।

 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में छह अप्रैल को कलेक्ट्रेट में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट, निर्वाचन व सहायक निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ था। उसमें नगर पालिका परिषद दीनदयाल नगर के मजिस्ट्रेट धीरेंद्र प्रताप सहाय, चकिया के प्रवीण कुमार सिंह, सदर के सुजीत कुमार व डा. राजकिशोर सिंह गायब रहे। इसी तरह पीडीडीयू नगर पालिका के निर्वाचन, सहायक निर्वाचन अधिकारी इंद्रमणि पाल, मनीष कुमार सिंह, अरविंद कुमार, संतोष कुमार और सदर के अजय कुमार अनुपस्थित रहे। एडीएम ने अनुपस्थित अधिकारियों को दस अप्रैल तक हर हाल में कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई तय मानी जा रही।

Back to top button
error: Content is protected !!