
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेमा गांव में सरकारी स्कूल परिसर में निर्माणाधीन जल निगम की पानी टंकी के पास रखे प्लास्टिक के पाइप के बंडलों में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसे बुझाने में खासी मशक्कत हुई। लाखों रुपए मूल्य की पाइप जलकर राख हो गई।
पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों में अशोक कुमार मौर्या, गुलाब सोनकर, आसिफ अहमद, इबरार अहमद (पूर्व प्रधान) सहित कई लोग आग बुझाने और स्थिति संभालने में जुटे रहे।
स्थानीय लोग जल निगम से जल्द क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत कर पानी आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे हैं।

