चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

Chandauli news: अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर जिलाधिकारी ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों का बना आयुष्मान कार्ड

चंदौली। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने मुख्यालय स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर वृद्धजनों में फल, मिष्ठान व वस्त्र का वितरण किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

डीएम ने आवासित लोगों की संख्या और प्रति व्यक्ति आवंटित खर्च के बारे में पूछताछ की गई। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि यहां पर लगभग 90–100 लोग रहते हैं और प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 114₹ खर्च आवंटित है,इस खर्च में दो बार नाश्ता और दो बार भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने आवास, रसोई, टॉयलेट आदि का निरीक्षण कर समाज कल्याण अधिकारी को लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!