ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज :  मछली पकड़ते समय बांध में डूबे युवक का पांच दिन बाद मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के चमेर बांध में मछली पकड़ने के दौरान लापता हुए युवक सुनील कोल का शव पांच दिन बाद शनिवार सुबह बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना ने क्षेत्र के लोगों को स्तब्ध कर दिया है, जबकि मृतक के परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है।

मृतक की पहचान सुन्नाइत गांव निवासी 24 वर्षीय सुनील कोल पुत्र तिलकधारी कोल के रूप में हुई है। सुनील सोमवार को मछली पकड़ने के लिए चमेर बांध गया था, जहां अचानक संतुलन बिगड़ने से वह गहरे पानी में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे, लेकिन वहीं से उसकी तलाश की कठिन प्रक्रिया शुरू हो गई।

 

सुनील के शव की खोज में सिर्फ स्थानीय पुलिस ही नहीं, बल्कि वाराणसी की एनडीआरएफ टीम तथा मुंबई की डायनासोर कंक्रीट डायवर्सन अंडरग्राउंड वॉटर प्राइवेट लिमिटेड की विशेषज्ञ टीम भी लगी हुई थी। लगातार पांच दिनों तक चले तलाशी अभियान में शुक्रवार तक कोई सफलता नहीं मिली थी, जिससे परिवार की बेचैनी बढ़ती जा रही थी।

 

शनिवार सुबह चकरघट्टा पुलिस बांध क्षेत्र का निरीक्षण कर रही थी, तभी पानी में एक जगह शव तैरता हुआ नजर आया। पहचान की पुष्टि के बाद उसे बाहर निकाला गया। पुलिस ने तुरंत पंचनामा की कार्रवाई शुरू की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

 

शव मिलने की सूचना मिलते ही सुनील की पत्नी आरती, पुत्र सत्यम, मां चंद्रावती और भाई अनिल मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो–रोकर हाल बेहाल था। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और हर कोई इस दुखद दुर्घटना पर शोक व्यक्त करता दिखा।

 

चकरघट्टा थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव बरामद कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस ने कहा कि बांध क्षेत्र में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि गहरे पानी में अचानक हादसे होने की संभावना रहती है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!