चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : जानिए निरीक्षण के दौरान किस बात पर डीएम ने ठेकेदार को जेल भेजने की दी चेतावनी, सीडीओ को सैंपल की जांच कराने का दिया निर्देश

चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने सकलडीहा के धरहरा में निर्माणाधीन राजकीय नवीन ममता मानसिक मंदिर आवासीय विद्यालय व रामगढ़ में बाबा कीनाराम जन्मस्थली जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कम मिस्त्री व लेबर लगाकर काम कराए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सीडीओ को निर्माण कार्य का सैंपल भेजवाकर गुणवत्ता का पता लगाने का निर्देश दिया। अनियमिमतता पर ठेकेदार को सीधे जेल भेजने की चेतावनी दी।

 

डीएम पहले धरहरा पहुंची। कार्यस्थल पर कम मजदूर व मिस्त्री को काम करते देख नाराजगी जताई।  कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप निर्माण कार्य को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण ढंग से तय समय-सीमा के अंदर पूर्ण कराएं। सीडीओ अजितेंद्र नारायण को निर्देशित किया कि सैंपल भेजकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराएं। यदि अनियमितता मिली तो ठेकेदार को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम अघोरपीठ मठ में समेकित पर्यटन विकास एवं मल्टीपरज हाल व सांस्कृतिक पंडाल का चल रहे निर्माण कार्य का भी डीएम ने जायजा लिया। डीएम ने यहां अघोराचार्य का दर्शन-पूजन किया। परियोजना की कुल स्वीकृत धनराशि 1837.31 लाख रुपये है। अब तक अवमुक्त धनराशि 290.00 लाख के सापेक्ष 105. 00 लाख खर्च हो चुका है। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड भदोही इकाई, वाराणसी को मौके पर निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाए, मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, लापरवाही कत्तई नहीं की जाएगी।

inspection

कराए जाने वाले कार्य

सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु पंडाल, पब्लिक शौचालय व स्नानागार, तालाब का सौदर्यीकरण, चेंजिंग रूम, वाहन पार्किंग, ओवर हेड टैंक सहित अन्य कार्यो का प्रोजेक्ट के अनुसार स्थलीय निरीक्षण कर देखा गया। सीडीओ अजीतेंद्र नारायण, एसडीएम सकलडीहा मनोज पाठक समेत अन्य मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!