fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली : जीटी रोड पर बंद होंगे डिवाइडर के कट, रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग गेट से एंट्री व एग्जिट, पीडीडीयू नगर में जाम से मिलेगी निजात, आईजी ने मातहतों संग देखी व्यवस्था

रंधा सिंह

चंदौली। आईजी के सत्यनारायण ने शनिवार को पीडीडीयू नगर का भ्रमण किया। इस दौरान नगर में लगने वाले जाम की समस्या को लेकर स्थानीय अफसरों संग चर्चा की। इस दौरान जीटी रोड पर बने डिवाइटर के कट को बंद करने, रेलवे स्टेशन के लिए अलग-अलग गेट से एंट्री और एग्जिट के साथ ही मार्ग के चौड़ीकरण की योजना बनी। उन्होंने इस पर जल्द ही अमल करने का भरोसा दिलाया। ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके।

 

आईजी के सत्यनारायण शनिवार की दोपहर पीडीडीयू नगर पहुंचे। उन्होंने एसडीएम अविनाश कुमार, सीओ अनिरूद्ध सिंह और रेलवे कमांडेंट के साथ नगर में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान अधिकारियों ने जाम से निजात दिलाने के बिंदुओं पर विचार किया। आईजी ने बताया कि नगर को जाम से मुक्त करने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। जीटी रोड पर डिवाइडर के कुछ कट बंद करने होंगे। वहीं रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग गेट से एंट्री व एग्जिट सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं रेलवे पुल के ढलान को भी ठीक कराया जाएगा। कहा कि जीटी रोड के दोनों तरफ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने रेलिंग बना ली है। इसको हटाकर सड़क का समतलीकरण कराने पर विचार किया जा रहा है। इससे सड़क चौड़ी हो जाएगी और आवागमन में सहूलियत होगी।

inspection

आटो के लिए पार्किंग की व्यवस्था

आईजी ने बताया कि आटो के लिए पार्किंग स्थल चिह्नित किया गया है। उसी स्थान पर सवारी वाहन खड़े कराए जाएंगे। इससे जीटी रोड पर जाम की समस्या नहीं होगी।

Back to top button