fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : पैसों के लेन-देन के विवाद के बाद की थी फायरिंग, तीन पर मुकदमा

चंदौली। सैयदराजा थाना के काजीपुर गांव में शराब की दुकान के समीप पैसे के लेन-देन के विवाद में फायरिंग की घटना में पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शराब की दुकान के पास विवाद के बाद तीन राउंड फायरिंग की गई थी। इससे इलाके में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

 

बगही निवासी अंकित सिंह उर्फ हनी सिंह तथा रवि जायसवाल ने बताया कि सोमवार को दोनों ईंट भट्ठा संचालक जसवंत सिंह के पास कोयले का बकाया 5 लाख 75 हजार मांगने उनके ईंट भट्ठे पर सिधना गांव गए थे। पैसा मांगने को लेकर जसवंत सिंह ने हम सभी के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जान से मारने की धमकी दी। मामला बढ़ते देख हम लोग वहां से चले आए। जब हम लोग काजीपुर शराब ठेके के समीप पहुंचे, तो सामने से एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर धर्मेंद्र यादव और विकास सिंह आए। हम लोगों को रोककर जसवंत सिंह से पैसा मांगे जाने को लेकर गाली-गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए असला निकालकर तीन राउंड फायर कर दिया। बताया कि वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे। सूचना के बाद सीओ सदर राजेश राय, सैयदराजा थानाध्यक्ष सत्यनारायण मिश्रा, खुफिया विभाग और क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। दिनदहाड़े हुई फायरिंग से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई थी। पुलिस ने जांच के बाद लक्ष्मणपुर निवासी विकास सिंह बघेल, धर्मेंद्र यादव और बिहार कैमूर निवासी यशवंत सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उनकी तलाश तेज कर दी गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!