
चंदौली। जनपदवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 21 दिसंबर को चंदौली स्थित सैम हॉस्पिटल में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर प्रातः 10 बजे से शुरू होगा जिसमें स्त्री प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अज़्मे जहरा और लीवर एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसजी ईमाम सहित अन्य अनुभवी चिकित्सकों द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच और परामर्श निःशुल्क दिया जाएगा। वहीं मरीजों की मुफ्त जांच होगी। अस्पताल अब आयुष्मान भारत योजना से भी जुड़ गया है।

स्वास्थ्य शिविर में बच्चों के समस्त प्रकार के रोगों की जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही शुगर, ब्लड प्रेशर, नसों से संबंधित रोग, मानसिक रोग, गठिया, सायटिका, जोड़ों के दर्द, नींद न आना, बार-बार बुखार होना, मिर्गी, थायराइड, झटके आना सहित अन्य सामान्य एवं जटिल रोगों का परीक्षण किया जाएगा। गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
महिला रोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी। इसके अंतर्गत सफेद पानी की समस्या, मासिक धर्म के समय पेट दर्द, गर्भाशय में सूजन, बार-बार गर्भपात, गर्भ न ठहरना, गर्भाशय में गांठ सहित अन्य स्त्री रोगों का परीक्षण एवं परामर्श दिया जाएगा। महिलाओं को आवश्यक चिकित्सकीय सलाह भी प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा शिविर में सभी प्रकार की सर्जरी से संबंधित समस्याओं की जांच की जाएगी। हार्निया, पित्त की थैली में पथरी, स्तन में गांठ, स्लिप डिस्क जैसी बीमारियों के लिए ओपन और दूरबीन (लेप्रोस्कोपिक) विधि से होने वाली सर्जरी के संबंध में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया जाएगा। नवजात शिशुओं के लिए एनआईसीयू की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
शिविर की विशेष बात यह है कि मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड एवं खून की जांच पूरी तरह निःशुल्क की जाएगी। जिलेवासी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस मेगा स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठा सकते हैं।

