चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

एक मंच पर नजर आए चकिया विधायक और चंदौली डीएम, स्कूल चलो अभियान की शुरूआत

चंदौली। छह से 14 साल की आयु तक का प्रत्येक बच्चा अब स्कूल जाएगा। इसके लिए स्कूल चलो अभियान की शुरूआत की गई है। डीएम संजीव सिंह, विधायक सुशील सिंह, कैलाश खरवार व बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को इसका शुभारंभ किया। शिक्षकों को घर-घर जाकर स्कूल जाने से वंचित बच्चों को चिह्नित कर उनका स्कूल में दाखिला कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले में 1185 परिषदीय स्कूल हैं।

डीएम ने कहा कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहने पाए। शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करे। घर-घर जाकर ऐसे बच्चों को चिह्नित किया जाए, जिनका दाखिला स्कूलों में नहीं हुआ है। अभिभावकों को जागरूक किया जाए कि अपने बच्चों का दाखिला स्कूलों में जरूर कराएं। इसमें किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सीएम की मंशा के अनुरूप जनप्रतिनिधियों से विद्यालयों को गोद लेने की अपील की। बताया कि स्कूल चलो अभियान 30 अप्रैल 2022 तक चलेगा। विधायकगण ने भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि शिक्षा ही एक मात्र ऐसा साधन है, जो व्यक्ति के जीवन में व्यापक स्तर पर परिवर्तन कर सकता है। राष्ट्र का तभी विकास होगा, जब हर बच्चा शिक्षित होगा। अंत में बेहतर काम करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं व प्रधानगण को सम्मानित किया गया। इस दौरान लखनऊ में आयोजित सीएम के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। डीआईओएस डा. वीपी सिंह समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!