चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः गंगा किनारे मिली लाश, खुला राज, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के महड़ौरा गंगा किनारे रविवार को युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। थोड़ी सी तफ्तीश में ही पता चल गया कि शव अलीनगर थाना क्षेत्र के बरईपुर खरियारी निवासी शोभू राम के छोटे पुत्र दीपक की है। गंभीर बीमारी के चलते निधन होने के बाद पैसों के अभाव में परिवार के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार करने की बजाय प्रवाह कर दिया। गंगा का पानी कम हुआ तो शव दिखने लगा। कैलावर चौकी प्रभारी शिवमणि त्रिपाठी ने मानवता का परिचय देते हुए परिजनों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार करवाया साथ ही अन्य कर्मकांड के लिए यथा संभव मदद का भरोसा दिलाया।
बरईपुर खरियारी निवासी दीपक की आंत व किडनी संबंधी बीमारी के चलते बीते 11 अगस्त को निधन हो गया। गरीब परिवार ने रात में शव को गंगा में प्रवाहित कर दिया। नदी का पानी कम हुआ तो शव सतह पर आ गया। पुलिस को नदी किनारे शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई तो कैलावर चौकी प्रभारी शिवमणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों को बुलाकर दो क्विंटल लकड़ी खरीदकर दी और मृतक दीपक का अंतिम संस्कार कराया। पुलिस की इस दरियादिली से गरीब परिवार के चेहरे पर संतोष और प्रसन्नता के भाव उभर आए।

Back to top button
error: Content is protected !!