fbpx
Uncategorized

भाजपा नेता ने ली इस पीएचसी की पूरी जिम्मेदारी, सुविधाओं में बेहतरी की तैयारी

चंदौली। सकलडीहा विस क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरियापुर की समस्याओं को दूर करने और सुविधाओं में बेहतरी की जिम्मेदारी अब भाजपा के वरिष्ठ नेता सूर्यमुनी तिवारी ने ले ली है। दरअसल उन्होंने भाजपा के सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया है। भाजपा नेता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर चिकित्सकों से मूलभूत सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जो खामियां या दिक्कते समझ में आईं उन्हें दूर कराने का भरोसा दिलाया। कहा कि कोरोना पीड़ितों के लिए आक्सीजन की सुविधा, जांच व दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। इसके अलावा आपरेशन से लेकर सामान्य प्रसव तक के लिए बेड व बेहतर ओटी की सुविधा बहाल कराई जाएगी।


भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण करने के दौरान बताया कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार कोविड टीकाकरण पर विशेष जोर दे रही हैं। सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। भारत में इस समय दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान चल रहा है। नागरिक केंद्र सरकार की पहल की सराहना कर रहे हैं। अपील किया कि अत्यधिक संख्या में टीकाकरण करवाएं। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष संकठा राय, जिला पंचायत सदस्य शायरा बानो, कुमुद बिहारी सिंह, विजय गुप्ता, हरिकेश राजभर, शेखर राजभर, हीरा राम, रेहान अहमद, रामअवतार पाण्डेय, रवि गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!