ख़बरेंचंदौली

चंदौली : डाला छठ के लिए तालाब की हुई सफाई, शुक्रवार को नहाय-खाय से शुरू होगा महापर्व

मुरली श्याम

चंदौली। लोक आस्था का महापर्व डाला छठ शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा। इसको लेकर तालाबों, सरोवरों की सफाई व घाट बनाने का कार्य शुरू हो गया है। चकिया क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव स्थित ऐतिहासिक प्राचीन शिव मंदिर पोखरे की छठ पूजा के लिए सफाई कराई गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता की देखरेख में तालाब की सफाई का कार्य आरंभ कराया गया।

 

ग्राम प्रधान के नेतृत्व में युवाओं की टोली पोखरे के कूड़ा-कचरा बाहर निकालने के साथ ही घाट पर जमी काई व फिसलन को दूर करने में लगी रही। युवाओं ने शिव मंदिर पोखरे, घाटो, चबूतरो की साफ सफाई व रंग-रोगन का कार्य किया। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि लगातार साफ सफाई हो रही है, ताकि डाला छठ पूजा करने वाली व्रती महिलाओं और उनके परिजनों को श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा ना हो। इस दौरान विमलेश विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, संतोष मौर्या,  पंकज मोदनवाल, अंशु जायसवाल, रंजीत सोनकर,  अमन विश्वकर्मा, मोनू केशरी  व अन्य उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!