fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरप्रांतीय तस्कर, कार से बरामद हुआ सात लाख का गांजा, उड़ीसा से ले जा रहे थे प्रयागराज  

चंदौली। सैयदराजा थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान बुधवार को तीन अंतरप्रांतीय तस्करों को पकड़ा। वहीं कार से 46.250 किलो गांजा बरामद किया। इसकी अनुमानित कीमत लगभग सात लाख आंकी गई है। उनसे पूछताछ के साथ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

एएसपी विनय कुमार सिंह व सुखराम भारती ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस बार्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एसओ संतोष कुमार सिंह को सूचना मिली कि तस्कर भारी मात्रा में गांजा की खेप लेकर बिहार से कार से प्रयागराज जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। थोड़ी देर बाद एक टाटा टिगोर कार UP70FB5424 पहुंची। कार चालक को रुकने का इशारा किया गया तो तस्कर भागने लगे। इस पर घेरकर उन्हें रोक लिया गया। कार को खुलवाकर चेक किया तो उसमें 46.250 किलो गांजा बरामद हुआ। इस पर कार में सवार प्रयागराज के अतरसुईयां थाना के हर्षवर्धन नगर निवासी अनुज वाजपेयी, फाफामऊ थाना के शांतिपुरम निवासी अनुरोध कुमार श्रीवास्तव और प्रतापगढ़ के थाना पट्टी रोड के रीढ़िरायपुर रोड निवासी अमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि आकाश सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ढकवा जनपद प्रतापगढ और विक्की शर्मा गांजा की तस्करी का काम करते हैं। यह माल भी उन्ही का है। हम लोगो के साथ आकाश सिंह सम्भलपुर उड़ीसा गया था। हम लोगों को बस स्टाप के सामने बसन्ती लाज मे रुकवाकर अपने गाड़ी लेकर गया और तीन चार घंटे बाद गांजा गाड़ी मे लोडकर ले आया। गाड़ी हम लोगो को दे दिया और वह वहीं रुक गया। पुलिस आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!