ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चकिया में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, शिक्षक की मौत, तीन घायल

चंदौली। चकिया थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें प्रतापगढ़ के शिक्षक की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

 

प्रतापगढ़ निवासी मनीष कुमार (पुत्र अमरनाथ) बिहार में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। बुधवार को अपने दोस्तों के साथ राजदारी-देवदारी झरने की सैर पर गए थे। शाम को लौटते समय सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई, जिससे चारों लोग सड़क पर गिर पड़े। हादसे में मनीष की मौत हो गई।

 

घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल चकिया संयुक्त जिला चिकित्सालय भेजवाया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 

Back to top button
error: Content is protected !!