fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

मुगलसराय में आपसी विवाद में दो पक्षों में पथराव, तनाव के बीच पुलिस बल तैनात

संवाददाताः रंधा सिंह

चंदौली। पीडीडीयू नगर नई बस्ती में मंगलवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। तकरीबन आधे घंटे तक ईंट-पत्थर चले। बड़ी संख्या में पुलिस के पहुंचने के बाद पत्थरबाज भाग गए। हालांकि घटना के बाद तनाव व्याप्त है। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिलने के बाद आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, किसी बात को लेकर सोमवार की शाम युवकों के दो समूह आमने-सामने आ गए थे। इसमें दूसरे पक्ष के युवकों ने नई बस्ती के युवक की पिटाई कर दी थी। किसी तरह मामला रात में शांत हो गया। मंगलवार की सुबह कुछ युवक नई बस्ती में सुअर पकड़ने के लिए गए थे। इसी बीच नई बस्ती के युवकों ने घेरकर उनकी पिटाई कर दी। पिटे युवक घर पहुंचे तो आपबीती सुनाई। इससे दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लगभग आधे घंटे तक दोनों पक्षों के लोगों के बीच पथराव हुआ। इसी बीच किसी ने फोनकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर बड़ी संख्या में पलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। सुरक्षा के मद्देनजर घटनास्थल पर फोर्स तैनात कर दी गई है। इस बाबत कोतवाल बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि युवकों के विवाद के बाद दो पक्षों में झड़प हुई। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!