ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डीडीयू जंक्शन पर मिलीं 500-500 की गड्डियां, आरपीएफ-जीआरपी ने बरामद किए 60 लाख, आयकर विभाग कर रहा जांच

चंदौली। डीडीयू जंक्शन पर गुरुवार दोपहर 500-500 की गड्डियां मिली। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में 60 लाख रुपये नकदी बरामद किए गए। सुरक्षाबलों ने युवक को गिरफ्तार किया। युवक पैसों के बारे में कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर सका। आयकर विभाग युवक से पूछताछ के साथ ही जांच में जुटा रहा।

 

गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे आरपीएफ डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, जीआरपी डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और सीआईबी डीडीयू के निरीक्षक प्रभारी अर्जुन कुमार यादव के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। संयुक्त टीम जब स्टेशन के मुख्य फुट ओवर ब्रिज पर जांच कर रही थी, तभी एक युवक को पिट्ठू बैग लिए तेज कदमों से पुल पार करते हुए रोक लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम आयुष राज (27 वर्ष), पुत्र जगदयाल सिंह, निवासी गोपी बीघा, थाना डेहरी, जिला रोहतास (बिहार) बताया। जब उसके बैग की जांच की गई तो उसमें ₹60,00,000 (500 रुपये के 12,000 नोट) बरामद हुए।

 

प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि वह यह नकदी वाराणसी से सासाराम (बिहार) लेकर जा रहा था, लेकिन पैसे के स्रोत और उद्देश्य के बारे में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका और न ही कोई वैध प्रमाण प्रस्तुत किया। इसके बाद आरपीएफ टीम ने युवक को अपने पोस्ट पर लाकर आगे की कार्रवाई शुरू की और मामले की सूचना आयकर विभाग, वाराणसी को दी। सूचना पर आयकर विभाग के निरीक्षक रंजीत कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बरामद नकदी तथा युवक को अपनी अभिरक्षा में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी। इस दौरान उप निरीक्षक अश्वनी कुमार, उप निरीक्षक सुनील कुमार, आरक्षी पवनेश कुमार सिंह, आरक्षी अजय पाल (आरपीएफ डीडीयू), सीपीडीएस टीम डीडीयू तथा जीआरपी उप निरीक्षक आनंद कुमार भारती और आरक्षी रंजीत कुमार भी मौजूद रहे।

Back to top button