ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : रेलवन ऐप से बुक करें अनारक्षित टिकट, डिजिटल पेमेंट पर मिलेगा डिस्काउंट

चंदौली। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा और डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवन (RailOne) मोबाइल एप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग शुरू की है। इसके लिए डिजिटल पेमेंट पर तीन फीसदी की छूट (Discount) देने का निर्णय लिया है। यह विशेष सुविधा 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी।

 

आर-वालेट को छोड़कर रेलवन एप पर उपलब्ध सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों जैसे यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को इस छूट का लाभ मिलेगा। रेलवन एप के आर-वालेट (R-wallet) से अनारक्षित टिकट बुक करने पर पहले से ही तीन प्रतिशत कैशबैक बोनस मिल रहा है। यानी यात्रियों को डिजिटल भुगतान करने पर सीधी तीन फीसदी छूट और आर-वालेट से भुगतान करने पर तीन प्रतिशत कैशबैक। इस प्रकार किसी भी माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को लाभ सुनिश्चित होगा।

 

इस कदम का उद्देश्य यात्रियों को डिजिटल माध्यम से टिकट खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना और नकद लेन-देन को कम करना है। इस योजना से डिजिटल टिकटिंग को व्यापक बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों को अधिक सुविधा प्राप्त होगी। रेलवन एप एक ही मंच पर आरक्षित, अनारक्षित एवं प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग, ट्रेन की लाइव लोकेशन, PNR स्टेटस, कोच पोजिशन, भोजन बुकिंग, शिकायत/सुझाव, पार्सल ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। RailConnect और UTS एप के पुराने लॉगिन से भी इसका उपयोग संभव है।

 

डीडीयू मंडल यात्रियों से अपील करता है कि वे रेलवन एप का अधिकाधिक उपयोग करें और डिजिटल यात्रा का लाभ उठाएं। डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करें।

एंड्रॉयड : https://play.google.com/store/apps/details?id=org.cris.aikyam

आईओएस : https://apps.apple.com/in/app/railone/id6473384334

Back to top button
error: Content is protected !!