ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली मझवार स्टेशन पर होगा महाबोधि एक्सप्रेस का ठहराव, रेलवे ने दी मंजूरी, यात्रियों को राहत

चंदौली। जनपदवासियों के लिए राहतभरी खबर है। रेल मंत्रालय ने चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12397/12398 गया–नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृति दे दी है। इस फैसले से चंदौली और आसपास के इलाकों के यात्रियों को दिल्ली समेत कई बड़े शहरों तक आवागमन सुलभ होगा।

 

चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर महाबोधि समेत एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। इसको देखते हुए रेलवे ने चंदौली मंझवार रेलवे स्टेशन पर महाबोधि एक्सप्रेस के ठहराव की अनुमति प्रदान कर दी है।

 

दरअसल, चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन से रोजाना सैकड़ों यात्री सफर करते हैं। हालांकि प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव न होने की वजह से दिल्ली समेत महानगरों के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए उन्हें मुगलसराय अथवा वाराणसी जाना पड़ता था। इसके चलते परेशानी होती थी। रेलवे प्रशासन ने लोगों की मांग को देखते हुए महाबोधि के ठहराव की अनुमति प्रदान कर दी है। इससे जनपदवासियों को काफी राहत मिलेगी।

Back to top button