
चंदौली। बाबा कीनाराम जन्मोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने शनिवार को रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने जन्मोत्सव में ड़्यूटीरत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेला स्थल और मंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा, यातायात, पेयजल, साफ-सफाई और मेडिकल सुविधाओं की स्थिति जानी। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने मेला क्षेत्र में प्रतिदिन साफ-सफाई, पर्याप्त पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर हर गतिविधि पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और मठ के पदाधिकारी मौजूद रहे।