fbpx
चंदौलीराज्य/जिलासंस्कृति एवं ज्योतिष

Chandauli News: शिवभक्त ने 2 क्विंटल 50 किलो लड्डुओं से किया बाबा जागेश्वरनाथ का भव्य श्रृंगार

Chandauli News: सावन मास की भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत उदाहरण उस समय देखने को मिला जब शिवभक्त संजीव पाठक ने बाबा जागेश्वरनाथ का श्रृंगार 2 कुंतल 50 किलो लड्डुओं  से कराया। चकिया स्थित यह प्राचीन शिवालय हर सावन में भक्तों की श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हो उठता है।

श्रावण मास में बाबा जागेश्वरनाथ मंदिर में रोजाना भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजन के लिए पहुंचते हैं। मंदिर परिसर में मेले जैसा माहौल रहता है, और विशेष पूजन-अर्चन का आयोजन होता है। श्रद्धालुओं की मान्यता है कि बाबा जागेश्वरनाथ के दरबार में सच्चे मन से की गई प्रार्थना अवश्य पूरी होती है।

संजीव पाठक द्वारा किए गए इस विशेष श्रृंगार ने भक्तों का मन मोह लिया। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया और चारों ओर हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।

स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ ही दूर-दराज़ से आए लोगों ने भी बाबा के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। सावन के इस पावन अवसर पर मंदिर में शिवपुराण पाठ, रुद्राभिषेक और भजन संध्या जैसे आयोजन भी चल रहे हैं।

Back to top button