
चंदौली। जिले में आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए विशेष पखवारा चल रहा है। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के कार्ड बनाए जा रहे हैं। अभियान 10 जनवरी तक चलेगा। इसमें करीब चार हजार पारिवार को जोड़ा जाएगा। जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही जिले में सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में गोल्डेन कार्ड बनवाए जा रहे हैं।
आयुष्मान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. अमित सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण के आदेश पर आयुष्मान भारत योजना के तहत 26 दिसंबर से 10 जनवरी 2024 तक विशेष पखवाड़ा नगरीय क्षेत्र के पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए चलाया जा रहा है। जिले में छह व उससे अधिक यूनिट वाले नगरीय क्षेत्र के लगभग 4000 से अधिक परिवार इस योजना से लाभांवित किए जाएंगे। राशन कार्ड धारक अपना आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिला अस्पताल, महिला हास्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित जिले में सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों में जाकर अपने आधार एवं राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।